यह स्थान देखने योग्य है यह कश्मीर का मुख्य धूमने देखने वाला स्थान है यह स्थान श्रीनगर शहर से लगभग 96 किमी0 दूर है यहां जाने के लिए अच्छी रोड है यह पर्यटक स्थल लिदर नदी के किनारे बसा होने के कारण यहा का वातावरण बहुत शांत है देवदार के लम्बे लम्बे पेड़, हरी हरी घास चारो तरु बर्फ से ढ़की चोटियों इस स्थान की सुन्दरता को और भी सुन्दर बना देती है। पहलग्राम शहर के आस पास और भी देखने योग्य और भी जगह है जैसे चन्दन बाड़ी, श्री अमरनाथ जी, बाईसरन, शिकारगाह, कोहलई यहां आने वाले पर्यटक घोड़े की सैर का आनन्द लेते है और लिदर नदी के किनारे बैठकर अपने परिवार या अपने आये हुए लोगो के साथ फोटो भी खिचवाते है।
पहलगाम शहर एक बड़ा शहर है यहां खाने रहने और जीवन की बहुत सी वस्तु मिल सकती है यहां टूरिस्ट रात को आराम से रह सकते है राज्य के पर्यटन विभाग का आफिस भी यहां पर है। जिसकी आप सहायता ले सकते है। यहां एक पुराना मंदिर है जिसका नाम मामलेश्वर मन्दिर कहते है। इस मंदिर में एक सुन्दर चश्मा भी है।
पहलगाम को पर्वतारोहण का स्वर्ग भी कहा जाता है। पर्वतारोहण के लिए यह जगह बहुत उपयोगी है यहां से बहुत जगह आप पहाडो़ पर जा सकते है। कोहलइर्द ग्लेश्यिर शेष नाग, शिकारगाह, बाइसरन, वारसर झील और अमरनाथ जी ये कुछ स्थान है। अगर आप इन स्थानों पर जाना चाहते है तो पहाड़ी पर चढ़ने का समान आप यहां के पहलगाम में जनरल स्टोर से किराये पर भी मिलता है।
श्रीनगर
पहलगाम एक देखने धूमने की सुन्दर जगह है यहां आप जब भी जाये 2 3 दिन का समय निकाल कर जाये जिससे आप यहां अच्छी प्रकार घूम सके और यहां का आनन्द ले सके। अगर आप मछली पकड़ने के शौखीन है तो इस फिशिंग के लिए आप को परमिट डारेक्टोरेट आफ फिशरस, टूरिस्ट रिस्पिशन सेन्टर, श्रीनगर से लेना होगा साथ में मछली पकडने का समान भी यही से आप को किराये पर मिल जायेगा उसके बाद आप लिदर नदी में मछली पकड़ने का आनन्द लीजिए।
ध्यान दें – अगर आप पाठकों के पास पहलगाम के बारे में कोई अन्य जानकारी है , यह आपको लगता है कि इस लेख में गलती या त्रुटि है तो कृपया इस बारे में हमें कमेंट्स जरूर करे और हमें ईमेल द्वारा सूचित करे | ताकि हम इस लेख में संशोधन कर सके |